सिवान: बिहार के सिवान में कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन पर फायरिंग (Firing on Chairman of Cooperative Bank) की गई है, जिसमें वह बाल-बाल बच गए हैं. बेखौफ हथियार से लैस अपराधियों ने चेयरमैन रामायण चौधरी के घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया है. जैसे ही गोलीबारी शुरु हुई किसी तरह चेयरमैन भाग कर घर मे घुस गए. जिससे उनकी जान बच गयी. अध्यक्ष रामायण चौधरी अपने गांव के आवास पर टेक्स्ट का राशन ग्राहकों को बांट रहे थे उसी दौरान उन पर जानलेवा हमला किया गया, जिसके बाद अपराधी वह से फरार हो गए. इस घटना के बाद से मुफस्सिल थाना और महादेव ओपी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें-Firing in Siwan: सिवान में बुजुर्ग को अपराधियों ने मारी गोली, हथियार के साथ युवक गिरफ्तार
खोखा हुआ बरामद: बता दें कि कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन रामायण चौधरी पर उनकी हत्या करने की नीयत से गोलीबारी की गई. जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो देखा वहां खोखा गिरा हुआ है, पुलिस ने मौके से 4 खोखा को बरामद कर लिया है. साथ ही छानबीन में जुटी हुई है. वहीं चेयरमैन रामायण चौधरी का कहना है कि हमारे ऊपर हुए जानलेवा हमले में एक बड़े व्यक्ति का हाथ है और यह चुनाव का परिणाम है. आगामी चुनाव में कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन का चुनाव होना है और ऐसे में विरोधी घबरा गए हैं.
"हमारे ऊपर हुए जानलेवा हमले में एक बड़े व्यक्ति का हाथ है और यह चुनाव का परिणाम है. आगामी चुनाव में कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन का चुनाव होना है और ऐसे में विरोधी घबरा गए हैं."- रामायण चौधरी,चेयरमैन कॉपरेटिव बैंक
कौन हैं चेयरमैन:रामायण चौधरी सिवान जिले के बरहन में बैठ नामक संस्था के अध्यक्ष हैं और कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन भी हैं. पहले उनके उपर शराब के कई मामले दर्ज हो चुके हैं. अभी लगभग 8 महीने पहले एक शराब के मामले में उन्हें जेल भी भेजा गया था. रामायण चौधरी पहले आरजेडी में थे लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी के सिवान के नेता भी हैं. इस पूरे मामले पर मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि चेयरमैन पर जो हमला हुआ है उसमें एक गोली दीवार पर लगी है. दो खोखा हमलोगों ने बरामद किया है. सीसीटीवी फुटेज भी हमलोग के पास है कार्रवाई की जा रही है.
"चेयरमैन पर जो हमला हुआ है उसमें एक गोली दीवार पर लगी है. दो खोखा हमलोगों ने बरामद किया है. सीसीटीवी फुटेज भी हमलोग के पास है कार्रवाई की जा रही है."-विनोद कुमार सिंह, मुफ्फसिल थाना प्रभारी