बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में फिर गरजी बंदूक... एक की मौत, दो घायल - गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला सिवान

सिवान में फायरिंग (Firing In Siwan) की घटना हुई है. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर..

सिवान में फायरिंग
Firing In Siwan

By

Published : Apr 7, 2022, 11:03 AM IST

Updated : Apr 7, 2022, 2:23 PM IST

सिवान:बिहार के सिवान में अपराध (Crime In Siwan) की घटनाएं इन दिनों लगातार हो रही है. बिहार विधान परिषद चुनाव(Bihar Legislative Council Election) के दिन चार अप्रैल को जहां जिले में एके-47 से फायरिंग की खबर आई थी. वहीं अब एमएलसी चुनाव की मतगणना के दिन एक बार फिर से सिवान गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा है. मैरवा में फायरिंग की घटना हुई है. जिसमें एक की मौत हो गई है. वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.

ये भी पढ़ें-सिवान में फिर गूंजी AK-47, एक की मौत, 4 घायल... निशाने पर थे निर्दलीय उम्मीदवार रईस खान

गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला मैरवा: बताया जा रहा है कि मैरवा के इंगलिश पंचायत के छेनी छापर गांव में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक को हिरासत में ले लिया है. मामले की जांच जारी है. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

रईस खान पर हुआ था हमला:बीते दिनों देर रात एमएलसी उम्मीदवार रईस खान शहर के पुरानी किला स्थित अपने कार्यालय से गांव ग्यासपुर जा रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने उनपर एके-47 से दना दन फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में एक की मौत हो गई. वहीं रईस खान के दो समर्थकों को गोली लगी है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. फिलहाल उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. रईस खान पर AK-47 से हमला करने वाले बदमाश 4 से 5 की संख्या में थे.

बदमाशों ने काफिले पर की अधाधुंध फायरिंग:हुसैनगंज के महुवल गांव में बदमाशों ने रईस खान के काफिले पर हमला किया. उनके पीछे एक बोलेरो गाड़ी थी, जिसमें कुछ बाराती सवार थे, बदमाशों को यह लगा कि बोलेरो गाड़ी भी रईस खान के साथ है. अपराधियों ने बोलेरो पर भी अंधा-धुंध फायरिंग करनी शुरू कर दिए. जिसमें 30 वर्षीय विनोद यादव के शरीर के कई हिस्से में गोली लगी और घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना में बारातियों की तरफ से दो लोग घायल हैं. वहीं रईस खान के जिन समर्थक को गोली लगी हैं, उनमें तैयब अली उर्फ बबलू खान और फूलन शामिल है. हालांकि घायलों का इलाज चल रहा है, जहां बबलू की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

बाल-बाल बचे थे रईस खान:एमएलसी उम्मीदवार रईस खान ने कहा कि चार-पांच AK-47 से एक साथ हमला किया गया. किसी तरह बाल-बाल बच गए हैं, लेकिन उनके भाई को गोली लगी है और गांव के एक निर्दोष लड़के की मौत हो गई है. रईस खान ने बताया कि डीएम के बोलने के बाद भी उन्हें चुनाव में गार्ड नहीं दिया गया. घटनास्थल पर AK-47 की भारी मात्रा में गोलियां सड़क पर गिरी हुई थीं. अभी भी खतरा है. हालांकि रात में जैसे ही रईस खान के समर्थकों को घटना की जानकारी मिली. समर्थक अपने नेता का हाल जानने के लिए पहुंच गये और उन्हें सुरक्षा के घेरे में ले लिया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 7, 2022, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details