बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Firing in Siwan: पूर्व वार्ड पार्षद के भतीजे की हत्या, शादी समारोह से लौटने के दौरान बदमाशों ने मारी गोली - Siwan News

बिहार के सिवान में पूर्व वार्ड पार्षद नागेंद्र तिवारी (Former Ward Councilor Nagendra Tiwari in Siwan) के भतीजे को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. युवक बाइक पर अपने भाई के साथ शादी समारोह से लौट रहा था, उसी दौरान बदमाशों ने उसे गोली मार दी. इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

सिवान में युवक पर फायरिंग
सिवान में युवक पर फायरिंग

By

Published : Feb 14, 2023, 7:13 AM IST

सिवान: बिहार के सिवान में युवक की गोली मारकर हत्या(Youth shot dead in Siwan) कर दी गई. घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर चिमनी के पास सोमवार की देर रात की है. जहां हथियार से लैस अपराधियों ने शादी समारोह से वापस आ रहे युवक से बाइक छिनतई करने की कोशिश की. जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. मृतक सिवान शहर के पूर्व वार्ड पार्षद नागेंद्र तिवारी का भतीजे मुकुल तिवारी बताया जा रहा है.

पढ़ें-सिवान में शादी समारोह में गोलीबारी: मामूली विवाद में बीच-बचाव करने पहुंचे शख्स की गोली मारकर हत्या

शादी समारोह में गया था मृतक:युवक नगर थाना इलाके के दखिन टोला मुहल्ला निवासी मुन्ना तिवारी का पुत्र 25 वर्षीय पुत्र मुकुल तिवारी था. जो एक शादी समारोह से गोपालपुर की ओर से अपने बड़े भाई अविनाश तिवारी के साथ बाइक से लौट रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने गोपालपुर चिमनी के पास बाइक छीनने का प्रयास किया और जिसके बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद मृतक का भाई किसी तरह उसका शव स्कॉर्पियो से लेकर सिवान के सदर अस्पताल में पहुंचा, जहां पुलिस पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.


बड़े भाई ने बचाई अपनी जान:मृतक का बड़ा भाई अभिषेक तिवारी घटना के बाद किसी तरह अपनी जान को बचाकर भाई के शव को स्कोर्पिओं से लेकर सिवान के सदर अस्पताल पहुंच गया. मौके पर मोहल्ले के लोगों की भीड़ जुट गई. घटना के बाद से बड़ा भाई भी काफी सदमे में है. वह बेहोशी की हालत में है और कुछ भी नहीं बता पा रहा है. इधर परिजनों को जैसे घटना की सूचना मिली उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. बता दें कि इस घटना की जानकारी मिलते ही हुसैनगंज थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. वहीं थानाध्यक्ष विजय यादव का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details