बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवानः RJD विधायक के दामाद के मेडिकल दुकान पर फायरिंग, बाल-बाल बचे - RJD विधायक के दामाद के मेडिकल हॉल पर चली गोली

सिवान के सदर अस्पताल के सामने सद्भावना मेडिकल हॉल पर देर रात अपराधियों ने फायरिंग की. यह मेडिकल हॉल RJD विधायक अवध बिहारी चौधरी के दामाद का है.

मौके पर पहुंची पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस

By

Published : Jan 14, 2021, 7:02 AM IST

Updated : Jan 14, 2021, 10:20 AM IST

सिवान: बुधवार की देर रात हौसला बुलंद अज्ञात बदमाशों ने सद्भावना मेडिकल हॉल पर गोली चलायी. गोली चलाने के बाद बदमाश बाइक से फरार हो गये. जिसमें मेडिकल हॉल के मालिक अजय कुमार सहित सभी कर्मचारी बाल-बाल बच गए. वहीं गोली चलने की आवाज से इलाके में सनसनी मच गयी.

सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. बता दें कि जिस मेडिकल हॉल पर गोली चली उसके मालिक RJD विधायक अवध बिहारी चौधरी के दामाद हैं.

बाइक से आए थे अपराधी
बता दें कि सद्भावना मेडिकल हॉल पर ग्राहकों की भीड़ दवा लेने के लिए थी. इसी बीच बाइक से दो अपराधी दुकान के सामने रुके और दुकान मालिक को निशाना लगाते हुए पिस्तौल निकालकर फायरिंग कर दी. हालांकि गोली दुकान के मालिक या किसी कर्मचारी को नहीं लगी. घटना के बाद आसपास भगदड़ मच गई. दुकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घटनास्थल से पुलिस ने 9 एमएम का एक कारतूस बरामद किया है.

इसे भी पढ़ें-रूपेश हत्याकांड: पूर्वांचल के शूटरों पर शक, 3 बाइक पर आए थे 6 अपराधी

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
दुकान पर फायरिंग की घटना को लेकर आसपास के व्यापारियों में दहशत है. दुकान के मालिक अजय कुमार बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी के दामाद हैं. उन्होंने बताया कि किसी से विवाद नहीं है. किन कारणों से दुकान पर फायरिंग हुई है, इस बात की जानकारी नहीं है. वहीं गोली चलने की जानकारी मिलने पर RJD विधायक अवध बिहारी चौधरी भी दुकान पर पहुंच गए. पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर अपराधियों के धर-पकड़ में जुटी है.

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर साधा निशाना

वहीं, इस मामले में तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की सरकार मिलावटी है, यहां कोई सुरक्षित नहीं है. विधायकों और उनके परिजनों पर सरेराह गोलियां बरसाईं जा रही हैं. जब तक मुख्यमंत्री और दो-दो उपमुख्यमंत्री बिहार में प्रतिदिन 100-150 लाशें नहीं गिन लेते उन्हें नींद नहीं आती. उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए पूछा कि जंगलराज के महाराज इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं.

तेजस्वी यादव का ट्वीट

'बिहार की मिलावटी सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है. विधायकों और उनके परिजनों पर सरेआम सरेराह गोलियाँ बरसाई जा रही है. जब तक मुख्यमंत्री और दो-दो उपमुख्यमंत्री बिहार में प्रतिदिन 100-150 लाशें नहीं गिन लेते उन्हें नींद नहीं आती. जंगलराज के महाराजा चुप क्यों हैं- तेजस्वी यादव का ट्वीट

Last Updated : Jan 14, 2021, 10:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details