बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली जा रही वैशाली एक्सप्रेस में लगी आग, आनन-फानन में ट्रेन से उतरे यात्री - Burning Train in Siwan

सिवान जंक्शन के पास वैशाली एक्सप्रेस में आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. काफी देर तक ट्रेन रुकी रही. रेलवे के कर्मचारी और इंजीनियर के आने के बाद जांच शुरू कर दी गई है. जानकारी मिली कि ट्रेन के ब्रेक पैड में आग लगी थी. सभी यात्री सुरक्षित हैं. पढ़ें रिपोर्ट..

वैशाली एक्सप्रेस में आग
वैशाली एक्सप्रेस में आग

By

Published : Feb 12, 2022, 4:33 PM IST

Updated : Feb 12, 2022, 5:39 PM IST

सिवानः सहरसा से नई दिल्ली जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस में आग (Fire in Vaishali Express) लग गई. इससे काफी देर तक ट्रेन रुकी रही. यात्रियों में हड़कंप मच गया. छपरा से चली वैशाली एक्सप्रेस सिवान रुकने वाली थी, उसके पहले ही चैनवा दरौंदा स्टेशन के बीच वैशाली एक्सप्रेस में आग लग गई, जिससे यात्रियों में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.

यह भी पढ़ें- Patna Sahib Station पर हिमगिरि एक्सप्रेस से निकला धुंआ, मची अफरा-तफरी

बताया जाता है कि वैशाली एक्सप्रेस के ब्रेक पैड में आग लगी थी. आग लगने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. हालांकि इस घटना में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. आग लगने के बाद रेलवे कर्मचारी और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है. काफी देर तक वैशाली एक्सप्रेस चैनवा दरौंदा स्टेशन के बीच रुकी रही.

बता दें कि 12553 वैशाली एक्सप्रेस सहरसा से नई दिल्ली जाती है. छपरा से ट्रेन निकली थी और अगला स्टेशन सिवान जंक्शन था. सिवान पहुंचने से पहले ही चैनवा दरौंदा स्टेशन के बीच ट्रेन में आग लग गई. इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया. हालांकि आग पर अभी काबू पाया जा चुका है. रेलवे के कर्मचारी ट्रेन की पूरी तरह से जांच करने में जुट गए हैं. जांच पूरी होने के बाद ही ट्रेन को रवाना किया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 12, 2022, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details