सिवान:बिहार के सिवान (Siwan) शहर में एक किराना दुकान में भीषण आग लग (Massive Fire) गयी. इस अग्निकांड में दुकान में रखे लाखों का सामान जलकर खाक (Goods Worth Lakhs Burnt Down) हो गया है. स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर करीब 2 घंटों बाद काबू पाया जा सका.
ये भी पढ़ें: सिवान में मुखिया प्रत्याशी की दबंगई, केस नहीं उठाने पर रिटायर्ड होमगार्ड के बेटे को मारी दूसरी बार गोली
यह दुकान नगर थाना क्षेत्र के निराला नगर निवासी केदार प्रसाद का पुत्र रोहन कुमार की है. बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के बड़ी मस्जिद के पास एक बिजली के पोल में आग लग गयी. इसके बाद बिजली के कई तार टूटकर सड़क पर गिर गये. सुबह करीब 3 बजे थाना रोड स्थित पूजा किराना दुकान में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी. इस घटना की खबर मिलते ही नगर थाना क्षेत्र में गश्ती कर रहे इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित ने इसकी सूचना दुकानदार और फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही पीड़ित दुकानदार घटनास्थल पर पहुंचा.