बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: सिंचाई विभाग कार्यालय के कैंपस में लगी आग, आसपास के बिल्डिंगों को कराया गया खाली - Fire in irrigation department

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टाउन हॉल के बगल में सिंचाई ऑफिस के कैम्पस में आग लग गई है. दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.

सिवान
सिवान

By

Published : Nov 7, 2020, 2:41 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 10:30 AM IST

सिवान:सिचाई विभाग ऑफिस कैम्पस में आग लग गई है. दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. जिले के वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और दिशा-निर्देश दे रहे हैं. आग कैसी लगी यह अब तक साफ नहीं हो सका है.

देखें रिपोर्ट

बताया जा रहा है कि कैंपस में सालों से रखी प्लास्टिक की पाइप में यह आग लगी है. आग की लपटें कई पेड़ों को अपने आवेश में ले लिया है. जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया. दमकल कर्मियों के साथ-साथ आम लोग भी आग बुझाने में जुटे हुए हैं. लेकिन आग विकराल रूप लेती जा रही है.

भीषण आगजनी, कराया गया आवास खाली
बता दें कि मौके पर डीएम, एसपी और एसडीपीओ सहित जिले के सभी आला अधिकारी मौजूद हैं क्योंकि यह जो पूरा इलाका है, इसके आसपास में सभी आला अधिकारियों का आवास भी है. वहीं आसपास की सभी बिल्डिंगों को खाली करा दिया गया है और आग पर काबू पाने के लिए महाराजगंज से भी दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया है. फिलहाल अब तक आग पर काबू नहीं किया जा सका है.

Last Updated : Nov 13, 2020, 10:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details