सिवान: नगर थाना क्षेत्र के एक फुटवियर दुकान में गुरुवार की रात भीषण आग लग गई. जिससे दुकान में रखे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. आग की तेज लपटें देख आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बना गया.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर: टायर गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम
नगर के अस्पताल रोड स्थित एक फुटवियर दुकान में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. आग की तेज लपटें दुकान में रखे लाखों रुपये की सामनों को जलाकर राख कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद 2 फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. हालांकि दमकल वाहन और स्थानीय लोग के प्रयास के बावजूद आग पर काबू पाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.