सीवान: जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के चटेया गांव में गुरुवार को अचानक एक झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई. ग्रामीणों द्वारा घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस घटना में हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई.
यह भी पढ़ें -तबेले में लगी आग घर तक पहुंची, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
जानकारी के अनुसार, चटेया गांव निवासी चंद्रमा साह के झोपड़ीनुमा घर में अचानक से आग लग गई. घर में रखे साइकिल, अनाज और कपड़ा समेत हजारों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. सूचना पर पहुंचे लोगों ने आग की तेज लपटों पर घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह काबू पाया. ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना पुलिस प्रशासन को दी.
यह भी पढ़ें -समस्तीपुर: पेट्रोल चोरी के दौरान टैंकर में लगी आग, मची अफरा-तफरी
आग लगने से फसल जलकर राख
पीड़ित चंद्रमा शाह ने घटना के संबंध में बताया कि वह घर से बाहर गया था. आग लगने की सूचना मिलने पर आनन-फानन में घर पहुंचा तो पाया कि पांच हजार नकद के साथ घर के बगल में रखे लगभग 200 बोझा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.