सिवानः बिहार के सिवान में जहां एक तरफ लोग दीपावली और पूजा-पाठ में लीन थे, वहीं दूसरी तरफ शहर के एमएच शीला मार्केट में पटाखे की चिंगारी से भीषण आगलग गई. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और लोग मार्केट से अपनी-अपनी दुकान छोड़कर इधर-उधर भागने लगे. इसी बीच लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी, हालांकि तब तक काफी दुकानें जल चुकी थीं. इस घटना में 2 दमकलकर्मी और तीन पुलिसकर्मी समेत 100 से ज्यादा लोगों के झुलसने की खबर है, जिसमें तकरीबन 24 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
पटाखे से डीजल दुकान में आगःबताया जाता है कि आग इतनी भयावह थी कि उसने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. जानकारी के मुताबिक एमएच नगर थाना के ठीक सामने शीला मार्केट में कुछ बच्चे पटाखे फोड़ रहे थे, तभी उसकी चिंगारी बगल की डीजल दुकान में जाकर गिर गई, फिर क्या था एक मिनट में ही पूरी मार्केट में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते इसकी चपेट में कई दुकानें आ गईं.
पुलिसकर्मी सहित कई लोग घायलःउधर कुछ लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी, लेकिन तब तक काफी कुछ जल चुका था. घटना करीब रात 10 बजे की है. आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इस अगलगी में फायर ब्रिगेड के दो कर्मी, तीन पुलिसकर्मी सहित 100 से ज्यादा लोग घायल हैं. स्थानीय लोगों का कहना हे कि इनमें से ज्यादातर लोग आग बुझाने में घायल हुए हैं.
"पटाखे की चिंगारी से आग लगी है, एक दुकान में पेट्रोल जो रखा हुआ था उसी में आग लग गई. उसके बाद कई दुकान में आग लगी और काफी तेज हो गई. इसमें ज्यादातर लोग आग बुझाने में घायल हुए हैं. सौ से ज्यादा लोग घायल हुए है. 20 से 25 लोगों की हालत नाजुक है. कुछ लोगों को गोरखपुर रेफर किया गया है"- स्थानीय चश्मदीद
घटना में हुआ लाखों का नुकसानः घायल हुए कुई लोगों का इलाज सिवान सदर अस्पताल में और कुछ लोगों का इलाज प्राइवेट नर्सिंग होम में चल रहा है. जबकि कई गंभीर लोगों को गोरखपुर रेफर किया गया है. एक दर्जन से अधिक लोग हैं, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी है. अगलगी से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है.