बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में गैस सिलेंडर लीक होने से घर में लगी आग, 6 साल के मासूम समेत 7 लोग झुलसे - etv news bihar

सिवान के एक घर (Fire At House In Siwan) में गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण आग लग गई, जिसमें झुलस कर 7 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 3, 2022, 8:36 AM IST

Updated : Aug 3, 2022, 10:12 AM IST

सिवानः बिहार के सिवान से बड़ी खबर आ रही है. जहां एक घर में गैस सिलेंडर में रिसाव (Fire At House By Gas Cylinder Leakage In Siwan) के कारण आग लग गई, जिसमें झुलस कर 7 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. घायलों में एक 6 साल की मासूम भी शामिल है. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से 4 लोगों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें पटना रेफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ेंःगैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग, घर का सामान जलकर हुआ खाक

एक बजे रात में हुआ हादसाःबताया जाता है कि ये आग गुठनी थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी हरे राम यादव पिता ध्रुप यादव के घर में लगी है. घटना तब हुई जब पूरा परिवार बीती रात खाना खाकर सोने चला गया. अचानक एक बजे रात में गैस लीक होने की महक आने लगी, तब घर की दो महिलाओं ने जाकर किचन का दरवाजा खोला ताकि गैस को बंद कर दें, घर की एक महिला साधना देवी ने जैसे ही किचन का दरवाजा खोला अचानक आवाज होते ही वहां आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें बगल के रुम तक पहुंच गईं, जिसमें सोए हुए 7 लोग बुरी तरह झुलस गए.

ये भी पढ़ें-रुई गोदाम में लगी भीषण आग, घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

4 लोगों को पटना किया गया रेफरः घटना के बाद आनन फानन में घायलों को सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 4 लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टर्स कि टीम ने उन्हें पटना रेफर कर दिया. बाकी 3 लोगों का इलाज सिवान के सदर अस्पताल में चल रहा है. घायलों में 6 वर्ष की बच्ची अर्शी, हरे राम यादव, साधना देवी, हर्ष यादव, शालू देवी, राजन और शुभम यादव समेत कुल 7 लोग शामिल हैं.

Last Updated : Aug 3, 2022, 10:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details