सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड (Hasanpura Block) के पकड़ी पंचायत के शेखपुरवा और मेंरही गांव में चुनाव के दौरान हंगामाहुआ था. जिस मामले में पुलिस ने बूथ पर हंगामा, पुलिस पर हमला, सरकारी कार्य मे बाधा डालने और रोड़ेबाजी के मामले में 12 नामजद समेत 52 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज (FIR Registered Against 52 People) की गई है. वहीं, पुलिस ने 5 उप्रदवियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया और बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- सिवान में युवक का शव बरामद, राजनीतिक विवाद में हत्या की आशंका
इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि सेक्टर पदाधिकारी सह सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी अशोक कुमार चौधरी के लिखित तहरीर पर पकड़ी के निवर्तमान मुखिया अनूप मिश्रा, ओवरसिहर सिंह, कल्याण चंद यादव, अमित कुमार सिंह, निपु सिंह, राजेश सिंह, धर्मराज कुशवाहा, पवन सिंह, दीपक सिंह, रामेश्वर सिंह, जनार्दन सिंह व जयप्रकाश सिंह समेत 12 नामजद समेत 30 से 40 अज्ञात के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है.