सिवानः बिहार के सिवान में दो पक्षों में मारपीट (Fighting in siwan) का मामला सामने आया है. एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मारपीट की. घटना जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के भेखपुरवा की है. इस मामले में दोनों पक्ष थाने पहुंचे लेकिन अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. घटना के सम्बंध में भेखपुरवा गांव निवासी शर्मा नन्द साह ने बताया कि सभी परिवार घर में थे. इसी दौरान अचानक आधा दर्जन गांव के बदमाश आकर मारपीट करने लगे. इस दौरान महिलाओं से छेड़छाड़ और लूटपाट की गई.
यह भी पढ़ेंःNalanda Crime News: मामूली विवाद में दो पड़ोसियों के बीच झड़प, गोली चलाते VIDEO VIRAL
मारपीट में 7 लोग जख्मीः शर्मा नन्द साह ने छोटे लाल साह, मिथलेश साह, पिंटू साह, मिंटू साह व अन्य 3 पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. कहा कि लाठी डंडे व हथियार से लैस होकर घर मे घुसे थे. इस मारपीट में महिला, बच्चा सहित 7 लोग जख्मी हो गए हैं. घर में तोड़फोड़ व लुटपाट भी की गई. पीड़ित ने बताया कि लगभग ढाई लाख रुपए के सामान की लूटपाट की गई. आसपास के लोगों की मदद से किसी तरह इस परिवार की जान बच पायी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बार-बार दी जा रही धमकीः पीड़ितों ने बताया कि जब पचरुखी थाने को इसकी सूचना दी गयी तो पुलिस ने थाने पर बुलाई लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. जिससे पीड़ित परिवार अब उच्च पदाधिकारियों के पास जाने की बात कही है. इस मारपीट में शर्मा नन्द साह, गिरजा देवी, ओम तारा देवी, किरण देवी समेत घर के पूरे सदस्य घायल हैं, जिनका इलाज अलग-अलग अस्पताल में चल रहा है. वहीं, इस घटना के बाद से पीड़ितों में डर समा गया है. उन्हें बार-बार धमकी दी जा रही है.
"दोनों पक्ष मारपीट की घटना को लेकर थाने आए थे. लेकिन कोई पक्ष की ओर से इसको लेकर कोई आवेदन नहीं दिया गया है. दोनों पक्षों से आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."-राम बालक यादव, पचरुखी थाना प्रभारी