बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में पिता ने दो बेटियों के साथ पोखर में लगाई छलांग, दोनों बच्चियों की मौत - पिता ने दो बेटियों के साथ पोखर में लगाई छलांग

सिवान में एक पिता (Father Thrown Daughters In Pound At Siwan) ने अपनी दो नन्हीं बच्चियों को पोखर में फेंक दिया और उसके बाद खुद भी उसमें छलांग लगा दी. काफी मशक्कत के बाद लोगों ने दोनों बच्चियों का शव पोखर से बाहर निकाला, जबकि पिता को बचा लिया गया.

पिता ने दो बेटियों के साथ नदी में लगाई छलांग
पिता ने दो बेटियों के साथ नदी में लगाई छलांग

By

Published : Sep 23, 2022, 6:35 AM IST

Updated : Sep 23, 2022, 7:05 AM IST

सिवान:बिहार के सिवान जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र (Hasanpura MH Nagar Police Station) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां अरंडा गांव में एक पिता ने अपनी ही दो बेटियों को धुबई पोखर में फेंक दिया. उसके बाद खुद भी जान देने के लिए पोखर में छलांग (Father Jumped In Pound with Two Daughter In Siwan) लगा दी, हालांकि वहां मौजूद लोगों ने सनकी पिता को तो बचा लिया लेकिन दो बच्चियों को नहीं बचा सके. काफी मशक्कत के बाद लोगों ने चार वर्षीय सलोनी कुमारी और दो वर्षीय बुलबुल कुमारी का शव पोखर से बाहर निकाला.

ये भी पढ़ेंःकलियुगी बेटे-बहू से परेशान महिला पटना से पहुंची वैशाली, फिर गंडक में लगाई छलांग

पोखर से निकाला गया बच्चियों का शवः स्थानीय लोगों ने पीड़ित पिता की पहचान अरंडा निवासी चंद्रिका साह के 45 वर्षीय पुत्र विनोद साह के रूप में की है, जो बीमार रहने की वजह से काफी परेशान रहता है और उसने यह कदम उठाया है. शाम करीब छह बजे शौच करने गये लोगों ने इस हृदय विदारक घटना को देखा. उसके बाद ग्रामीण बच्चियों को पोखर में ढ़ुढ़ने लगे. काफी मशक्कत के बाद लोगों ने चार वर्षीय सलोनी कुमारी व दो वर्षीय बुलबुल कुमारी का शव पोखर से बाहर निकाला गया.

ये भी पढ़ेंःनदी में डूबने से तीन बच्चियों की गई जान, एक को बचाने में दो बहनें भी कूदी

आर्थिक तंगी से परेशान था पिताः ग्रामीणों ने बताया कि विनोद करीब एक साल पहले लकवा का शिकार हो गया था. लकवा मारने के बाद आर्थिक तंगी और घर की माली हालत देखकर वह काफी परेशान और टेशन में चल रहा था, इसी कारण से उसने यह दर्दनाक कदम उठा लिया. विनोद ही घर में कमाऊ व्यक्ति है. विनोद साह की तीन पुत्री थी. बड़ी बेटी सोनी कुमारी 7 वर्ष की है, दूसरी चार वर्षीय सलोनी कुमारी और दो वर्षीय बुलबुल कुमारी की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Last Updated : Sep 23, 2022, 7:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details