बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Siwan News: छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, ग्रामीणों ने किया पथराव

बिहार के सिवान में उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला किया है. मैरवा थाना पर नाराज ग्रामीणों ने जमकर पथराव किया. शराब मामले में छापेमारी करने गई पुलिस टीम के व्यवहार से ग्रामीण नाराज थे. आगे पढ़ें पूरी खबर...

सिवान में उत्पाद विभाग की टीम
सिवान में उत्पाद विभाग की टीम

By

Published : May 24, 2023, 12:06 PM IST

सिवान:बिहार के सिवान में उत्पाद विभाग की टीम पर पथराव का मामला सामने आया है. मामला मैरवा थाना क्षेत्र का है जहां गुस्साए ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीती रात 10:00 बजे के आसपास मैरवा थाना क्षेत्र के चुप-चुपवा गांव में कुछ ग्रामीण आकर एकत्रित हुए और उत्पाद पुलिस द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध शराब की छापेमारी के विरोध में थाना में प्रवेश कर हंगामा करने लगे. पुलिस द्वारा इन लोगों से पूछताछ करने का प्रयास किया गया तो सभी एकत्रित होकर उग्र हो गए और थाना परिसर में पत्थर फेंकने लगे.

पढ़ें-सिवान में उत्पाद विभाग की कार्रवाईः शराब बेचने और पीनेवाले, दोनों काे किया गिरफ्तार

पुलिस कर रही है छापेमारी: इस मामले में थाना के निजी कॉन्ट्रैक्ट वाहन के चालक और एक सिपाही को सामान्य चोट लगी है. इसके बाद सभी लोग गांव की ओर भाग गए. जिसके बाद से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर सीवान के नेतृत्व में आसपास के थानाध्यक्ष और पुलिस बल के साथ गांव में छापेमारी की जा रही है. घटना में शामिल लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी का प्रयास पुलिस के द्वारा किया जा रहा है. उपद्रवियों की पहचान कर उनके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. यह जानकारी सिवान एसपी शेलेश कुमार सिन्हा ने प्रेस नोट रिलीज कर दी है.

"थाना के निजी कॉन्ट्रैक्ट वाहन के चालक और एक सिपाही को सामान्य चोट लगी है. इसके बाद सभी लोग गांव की ओर भाग गए. जिसके बाद से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर सीवान के नेतृत्व में आसपास के थानाध्यक्ष और पुलिस बल के साथ गांव में छापेमारी की जा रही है. घटना में शामिल लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी का प्रयास पुलिस के द्वारा किया जा रहा है."-शेलेश कुमार सिन्हा, एसपी

क्या है पूरा मामला: बता दें कि पूरा मामला सिवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के चुप-चुपवा गांव का है. जहां उत्पाद विभाग की टीम शराब के मामले में छापेमारी करने गई थी. सूत्रों के हवाले से जानकारी के अनुसार वहां के कुछ ग्रामीणों का पुलिस ने मोबाइल जबरन छीन लिया था. जिसकी वजह से ग्रामीण आक्रोश में आ गए और थाने का घेराव कर उस पर पथराव करने लगे. हालांकि इस मामले पर पुलिस का कुछ और ही कहना है. पुलिस का कहना है कि छापेमारी के विरोध में ग्रामीणों ने थाने पर पथराव किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details