सिवानः बिहार में अलग अलग जिले में उत्पाद विभाग शराब तस्करों के खिलाफ मुहिम चलाकर छापेमारी कर रही है (Excise Department Action in Siwan). इसी क्रम में सिवान में उत्पाद विभाग ने गुरुवार काे बड़ी कार्रवाई करते हुए 83 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया (83 liquor smugglers arrested in Siwan). गिरफ्तार तस्कराें की सदर अस्पताल में कोरोना जांच कराने के बाद काेर्ट में पेश किया गया, जहां से इन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इनके पास से करीब 20 लाख रुपये मूल्य की शराब बरामद की गयी है.
इसे भी पढ़ेंःशराबबंदी का उड़ा रहा था मजाक, सिवान पुलिस ने किया गिरफ्तार
शराब के कारोबार की मिल रही थी शिकायतः घटना के संबंध में उत्पाद अधीक्षक प्रिय रंजन कुमार ने बताया कि सिवान में शराब कारोबारियों के बारे में लगातार शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. जिले में 83 शराब तस्कराें काे गिरफ्तार किया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. इनकी निशानदेही पर और भी कार्रवाई की जा सकती है. उत्पाद विभाग की यह करवाई जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई है. जिले में लगातार उत्पाद विभाग की कार्रवाई के बाद शराब तस्कर व शराब पीने वालाें के बीच हड़कंप मच गया है.