बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उत्पाद आयुक्त ने शराब बंदी को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों से की सहयोग की अपील - Excise Commissioner held meeting with public representatives

उत्पाद आयुक्त ने जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि अगर जनप्रतिनिधि प्रशासन का सहयोग करें तो उनकी पहचान गुप्त रखते हुए शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.

सीवान में उत्पाद आयुक्त सह महानिरीक्षक

By

Published : Sep 25, 2019, 3:20 PM IST

सीवान: पूर्ण शराब बंदी को सफल बनाने के लिए शहर के टाउन हॉल में मंगलवार को बिहार के उत्पाद आयुक्त सह महानिरीक्षक निबंधन बी कार्तिकेय धनजी ने वर्कशॉप में शिरकत की. इस वर्कशॉप में जिले के मुखिया, जिला पार्षदों तथा जनप्रतिनधियों ने हिस्सा लिया. जहां उत्पाद आयुक्त ने शराब बंदी कानून के लागू होने और तीन सालो में इसके क्रियान्वयन पर बैठक की.

उत्पाद आयुक्त ने शराबबंदी को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों से अपील की

उत्पाद आयुक्त ने की सहयोग की अपील
उत्पाद आयुक्त ने कहा कि जिले में जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका होती है. गांव के वॉर्ड से लेकर सांसद तक गांव से जुड़े होते हैं. ऐसे में गांव से लेकर शहर तक शराब या अन्य नशे के सामानों की बिक्री की जानकारी उन्हें बेहतर तरीके से रहती है. अगर जनप्रतिनिधि प्रशासन का सहयोग करें तो उनकी पहचान गुप्त रखते हुए माफियाओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सकती है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जिले के जनप्रतिनिधि पुलिस प्रशासन को पूर्ण शराबबंदी में सहयोग करेंगे. इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस और उत्पाद विभाग दोनों ने लगभग 2 लाख 20 हजार अभियोजन दर्ज किए गए हैं.

जानकारी देते उत्पाद आयुक्त

टोल फ्री नंबर पर करें शिकायत
बैठक के दौरान उत्पाद आयुक्त ने कहा कि पूरे बिहार में सफलतापूर्वक शराब बंदी बहाल करने के लिए जनता का सहयोग जरूरी है. उन्होंने टोल फ्री नंबर- 15545 और 18003456268 पर कॉल कर अपने अपने क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब बेच रहे माफियाओं के खिलाफ शिकायत करने की अपील की. वहीं, जनता और जनप्रतिनिधियों ने भी सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि हम लगातार अपने क्षेत्र में बेचे जाने वाले शराब की शिकायत करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details