बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: कड़ी सुरक्षा के बीच रखे गए हैं EVM, 24 घंटे तैनात रहेंगे जवान - THREE LAYER SECURITY

डीएम ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सीसीटीवी कैमरे से भी नजर बनाए रहेंगे. सारी जिम्मेदारी एसएसबी को सौंप दी गई है.

तैनात पुलिस बल

By

Published : May 14, 2019, 6:20 PM IST

सीवान:जिले के छठे चरण का मतदान खत्म हो चुका है. सीवन के डीएवी कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम और वीवीपैट को थ्री लेयर सुरक्षा में रखा गया है. डबल लॉक सिस्टम में सुरक्षा के साथ ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रूम में रख दिया गए है. जिसकी सुरक्षा एसएसबी के जवानों को दी गई है. लगातार 24 घंटे जवान स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा में तैनात हैं.

सुरक्षा की जानकारी देती डीएम

जिले के प्रत्याशियों और प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सिवान डीएम और एसपी के नेतृत्व में स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया. डीएम ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जा रही है. सुरक्षा में एसएसबी के जवान लगाए गए हैं.

बहरहाल, इंतजार है 23 मई का जब स्ट्रांग रूम खुलेगा और प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा. मालूम हो कि सिवान में दो महिलाओं के बीच टक्कर है. एनडीए की उम्मीदवार कविता सिंह का मुकाबला महागठबंधन की उम्मीदवार हिना शहाब से है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details