सिवान(महाराजगंज):गुरूवार को महाशिवरात्रि के दौरान सिवान के महाराजगंज में एक हाथी सनक गया और जमकर उत्पातमचाया. दरअसल शिवरात्रि के मौके पर शिव बारात निकालने की तैयारी चल रही थी. इसमें शामिल होने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. बारात में हाथी, घोड़ों को भी लाया गया था. इसी दौरान गजराज को गुस्सा आ गया.
यह भी पढ़ें-'मेक इन बिहार को बढ़ावा देने के लिए कई जगहों पर खोला जाएगा हाट, शिल्पकारों का उत्थान करेगी सरकार'
हाथी का उत्पात
बताया जा रहा है कि हाथी के उत्पात के कारण काफी देर तक यहां भगदड़ मचा रहा. शिव बारात का कार्यक्रम चल रहा था. उसी दौरान हाथी भड़क गया और महावत के काबू से बाहर हो गया. हालांकि काफी मशक्कत के बाद महावत ने सूझ-बुझ का परिचय देते हुए गजराज के गुस्से को शांत किया. गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें-औरंगाबाद: श्रद्धालुओं से भरी ऑटो और ट्रक में भिड़ंत, 2 की मौत 7 घायल