बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: गुस्से में गजराज, जमकर मचाए उत्पात - maharajganj elephant attack video

सिवान के महाराजगंज में गुस्साये हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. गुरुवार को महाशिवरात्रि के मौके पर शिव बारात निकालने की तैयारी हो रही थी. उसी दौरान गजराज ने अचानक सड़क किनारे खड़ी साउंड ट्रैक्टर ट्रॉली को पलट दिया.

siwan elephant attack video
siwan elephant attack video

By

Published : Mar 12, 2021, 12:46 PM IST

सिवान(महाराजगंज):गुरूवार को महाशिवरात्रि के दौरान सिवान के महाराजगंज में एक हाथी सनक गया और जमकर उत्पातमचाया. दरअसल शिवरात्रि के मौके पर शिव बारात निकालने की तैयारी चल रही थी. इसमें शामिल होने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. बारात में हाथी, घोड़ों को भी लाया गया था. इसी दौरान गजराज को गुस्सा आ गया.

यह भी पढ़ें-'मेक इन बिहार को बढ़ावा देने के लिए कई जगहों पर खोला जाएगा हाट, शिल्पकारों का उत्थान करेगी सरकार'

हाथी का उत्पात
बताया जा रहा है कि हाथी के उत्पात के कारण काफी देर तक यहां भगदड़ मचा रहा. शिव बारात का कार्यक्रम चल रहा था. उसी दौरान हाथी भड़क गया और महावत के काबू से बाहर हो गया. हालांकि काफी मशक्कत के बाद महावत ने सूझ-बुझ का परिचय देते हुए गजराज के गुस्से को शांत किया. गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

देखिए सनकी हाथी का उत्पात

यह भी पढ़ें-औरंगाबाद: श्रद्धालुओं से भरी ऑटो और ट्रक में भिड़ंत, 2 की मौत 7 घायल

महावत ने किया काबू
इस घटना के बाद लोगों में भगदड़ मच गई. शिवरात्रि की वजह से भीड़ भी काफि ज्यादा थी. हाथी ने ट्रॉली को पर अपना गुस्सा निकाला और उसे पलट दिया. इसी दौरान महावत ने सूझ बुझ से इस सनकी हाथी को काबू में किया.

यह भी पढ़ें-गुस्से में गजराज ने लोगों को उठा-उठाकर पटका, वायरल हुआ VIDEO

यह भी पढ़ें-जंगली हथिनी की मौत मामले में असम के किसान को 39 महीने की जेल

यह भी पढ़ें-हाथी का आतंक: शिक्षक सहित 4 लोगों को कुचला, मौके पर मौत

पहले भी हुई घटना
सिवान में इससे पहले भी हाथी का उत्पात देखने को मिला था. 25 नवंबर 2020 को एक हाथी सनक गया था और पूरे क्षेत्र में उत्पात मचाने लगा. मौके पर मौजूद महावतों ने हाथी को नियंत्रित करने का काफी प्रयास किया, लेकिन हाथी उन सभी महावतों पर भी टूट पड़ा था. इस दौरान चार महावत गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details