सिवान में चुनावी सभा का आयोजन, NDA कार्यकर्ताओं ने वोट के लिए की अपील - चुनावी सभा का आयोजन समाचार
जिले में विधानसभा चुनाव 2020 नजदीक आने से तैयारियां तेज कर दी गई है. जिले में चुनाव को लेकर नामांकन का कार्यक्रम शुरू है. इस दौरान महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए लोगों से हेम नारायण के पक्ष में वोट करने की अपील की गई.
सिवान:जिले मेंजैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है. वैसे ही प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ती जा रही है. एक ओर जहां नामांकन का कार्यक्रम चल रहा है तो, दूसरी ओर चुनावी सभा भी आयोजित की जा रही है. इसी क्रम में जिले के महाराजगंज विधानसभा में एनडीए की ओर से चुनावी सभा का आयोजन किया गया. इसके साथ ही हेम नारायण के पक्ष में वोट मांगने की अपील की गई.
वोट मांगने की अपील
सांसद कविता सिंह जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और एनडीए के कई गणमान्य नेताओं ने मिलकर महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए लोगों से हेम नारायण के पक्ष में वोट करने की अपील की गई. इसके साथ ही साथ नेताओं ने यह भी कहा कि इस वर्ष 8 विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए की भारी बहुमत से जीत होगी. इसके साथ ही नीतीश सरकार एक बार फिर से बिहार में सरकार बनाएगी.