सिवानःबिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज का प्रचार 1 नवंबर को समाप्त हो जाएगा. सभी दल के बड़े नेता प्रचार के लिए बिहार आ रहे हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को सारण के छपरा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसका लाइव प्रसारण 100 मैदानों में होगा.
100 मैदानों में लगाए जाएंगे एलईडी स्क्रीन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर सिवान जिले के नेता और प्रत्याशियों में खुशी की लहर है. पीएम की सभा एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सिवान, जीरादेई, दरौली, रघुनाथपुर, दरौंदा, बड़हरिया, गोरियाकोठी और महाराजगंज के साथ जिले के कई प्रखंडों में प्रसारित होगी.
छपरा में होगी PM की जनसभा पुलिस लाइन एयरपोर्ट पर होगी सभा
महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कई जगहों पर स्क्रीन के माध्यम से लोगों तक पीएम की बात पहुंचाई जाएगी. लोग इस बार एनडीए के पक्ष में अपना बहुमत देंगे. प्रधानमंत्री छपरा के पुलिस लाइन एयरपोर्ट पर चुनावी सभा करेंगे.
'सभा स्थल के अलावा लाखों की संख्या में लोग स्क्रीन और घर में बैठकर पीएम की बातों को सुनेंगे. सभी प्रत्याशियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद मिलेगा.'-जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सांसद
25 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था
बता दें कि प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर मैदान में सुरक्षा चाक-चौबंद है. सुरक्षा को लेकर एसपीजी की टीम शहर में पहुंच गई है. पीएम मोदी की जनसभा की तैयारियां अंतिम दौर में है. सभा में 25 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम को लेकर हवाई अड्डा मैदान में कोरोना टेस्टिंग कैंप लगाया गया है. बता दें कि बिहार में तीन चरण में चुनाव हो रहा है. पहले चरण का मतदान 16 जिलों के 71 सीटों पर संपन्न हो चुका है.