सिवान: बिहार के सीवान में पति ने अपने ही परिवार के 6 लोगों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें चार मासूमों की मौत हो गई. दो घायलों को पटना रेफर किया गया है. 1 पुत्री और 3 पुत्रों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि पत्नी और एक बेटी को गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया है.
सिवान: सनकी पति ने चलाई बेटे-बेटी और पत्नी पर कुल्हाड़ी, 4 मासूमों की हुई मौत - muder 4 innocent
घटना सीवान जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बलहा गांव की है. कुल्हाड़ी उठाने के बाद उसने अपने घर परिवार के लोगों को निशाना बनाया और कुल्हाड़ी से ही वार करने लगा. इस घटना में उसने अपने चार बच्चों की हत्या कर दी.
घटना सीवान जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बलहा गांव की है. कुल्हाड़ी उठाने के बाद उसने अपने घर परिवार के लोगों को निशाना बनाया और कुल्हाड़ी से ही वार करने लगा. इस घटना में उसने अपने चार बच्चों की हत्या कर दी.
पुलिस हिरासत में आरोपी
आरोपी ने बताया कि हम जब बाहर से घूम कर आए तो मेरे शरीर में कुछ हवा प्रवेश कर गया, जिसके बाद मैंने कुल्हाड़ी उठाई और परिवार पर हमला कर दिया. उसके बाद उसने खुद पुलिस को इस घटना की सूचना दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.