सिवानः बिहार में शराब पूरी तरह से प्रतिबंधित है, फिर भी आए दिन लाेग शराब के नशे में पकड़े जा रहे हैं. मगर सिवान में तो एक युवक ने हद ही पार कर दी. शराब के नशे में चूर वह व्यक्ति पुलिस के सामने घंटाें तक ड्रामा करता रहा (Drunken man drama in front of police in Siwan). तमाशा देखने वालों की भीड़ लग गयी. अंत में मशक्कत के बाद ड्रामेबाज शराबी को पुलिस अपने साथ जीप में बिठा कर थाने ले कर चली गई.
इसे भी पढ़ेंःबाइक पर शराब सप्लाई का बोर्ड: सिवान से लेकर यूपी के बलिया तक मिलेगी सर्विस, Video Viral
सिवान में शराबी का ड्रामा. घटना सिवान शहर के शांति वट वृक्ष के आगे संतोषी माता मंदिर के पास की है. वह युवक इतने नशे में (Drunk youth caught in Siwan) था कि वो बार बार पुलिस से उलझ रहा था. अनाप-शनाप बोल रहा था. वीडियाे में दिख रहा है कि जब पुलिस वाले उसे पकड़ने का प्रयास करते हैं ताे वह पुलिस काे धक्का दे देता है. इतना ही नहीं उसने पुलिसवालाें काे गालियां भी दी. बाद में चार-पांच पुलिस वालाें ने उसे टांगकर गाड़ी में रखा. पूरा ड्रामा कैमरे में कैद हो गया. वीडियाे वायरल हाे रहा है. ईटीवी भारत वायरल वीडियो के सच हाेने की पुष्टि नहीं करता है. पुलिस अब आगे की कार्यवाही कर रही है.
इसे भी पढ़ेंःVIDEO: तृषाकर मधु के ठुमकों पर बेकाबू हुआ सिवान, इतना नाची की टूट गया स्टेज
पुलिस के सामने हाई वोल्टेज ड्रामा करने वाले शराबी का नाम गोविंद सोनी बताया जा रहा है. राजेन्द्र नगर मुहल्ले का रहने वाला है. शराब के नशे में धुत युवक ने पुलिस की ऐसी की तैसी कर दी. पुलिस उसे बार-बार पकड़ना चाह रही थी, लेकिन वह होश में ही नहीं था. बीच राेड पर पुलिस के सामने शराबी की इस हरकत पर लाेग मजे ले रहे थे. वहीं कुछ लाेगाें का कहना था कि आखिर यह कैसी शराब बंदी है कि लाेग नशे में पुलिस के सामने ही नौटंकी कर रहा है. बता दें कि बिहार में पूर्ण शराब बंदी है.