बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: सड़क हादसे में वाहन चालक की मौत, 1 महिला घायल - Driver died in a road accident

जयजोर गांव स्थित जटहवा बाबा मंदिर के समीप मंगलवार की दोपहर तेज अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. इसमें बाइक चालक की मौत मौके पर ही हो गई.

 road accident in Siwan
road accident in Siwan

By

Published : Mar 23, 2021, 5:45 PM IST

सिवान: आंदर थाना क्षेत्र के जयजोर गांव स्थित जटहवा बाबा मंदिर के समीप मंगलवार की दोपहर तेज अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. इसमें बाइक चालक की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि बाइक सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा घायल महिला को इलाज के लिए आंदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार की दोपहर भिटौली निवासी स्व. बच्चा शर्मा का पुत्र प्रभु शर्मा (41) अपनी सास को बाइक पर बैठाकर पचरूखी के फलपुरा जा रहा था. इसी क्रम में जयजोर जटाहवा बाबा के समीप पीछे से आ रही तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. इसमें बाइक चालक प्रभु शर्मा की मौत मौके पर हो गई. जबकि सास शांति देवी गंभीर रूप से घायल हो गई.

ये भी पढ़ें:विपक्ष का हंगामा: स्पीकर के साथ बैठक भी रही बेनतीजा, सदन कल तक स्थगित

लोगों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को देख कर घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने नाजुक हालत देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कागजी कार्यवाही शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सिवान भेज दिया. वहीं, अज्ञात वाहन की धरपकड़ के लिए जानकारी प्राप्त कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details