बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीवान जिलाधिकारी ने मीटिंग कर कोविड के मरीजों का पूछा हाल

सीवान के जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने वीसी के माध्यम से कोविड के इलाजरत और होम आइसोलेटेड मरीजों की जानकारी ली और संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

डीएम मीटिंग
डीएम मीटिंग

By

Published : Apr 26, 2021, 8:30 PM IST

सीवान: जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डेडिकेटेडकोविड हेल्थ सेंटर में इलाजरत और होम आइसोलेशन में कोविड प्रभावित मरीजों की जानकारी ली. इस दौरान जिला तकनीकी पदाधिकारी कृति धमीजा ने बताया कि तीन कॉल सेंटरों के माध्यम से मरीजों से संवाद किया जा रहा है. तीन बजे तक 1951 मरीजों में से 1575 मरीजों का फॉलोअप किया जा चुका है.

पर्याप्त मात्रा में सभी चीजें उपलब्ध
डीसीएचसी में दवाओं एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता पर नोडल पदाधिकारी डॉ. सुजाता ने कहा कि अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में सभी चीजें उपलब्ध हैं. वर्तमान में ऑक्सीजन के 85 सिलेंडर अस्पताल में उपलब्ध हैं. प्रतिदिन खाली हुए ऑक्सीजन सिलेंडर को शाम को भर दिया जाता है. इस समय अस्पताल में कुल 46 मरीज भर्ती हैं. भर्ती मरीजों की लगातार चिकित्सकों द्वारा निगरानी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- कोरोना को लेकर CM नीतीश की हाईलेवल मीटिंग, हर हाल में ऑक्सीजन आपूर्ति करने का निर्देश

इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य फोकस मरीजों के ऑक्सीजन लेबल को बनाये रखने, और मरीजों को सही समय पर दवाइयां देने व चिकित्सकों द्वारा लगातार मरीजों की निगरानी करने का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details