बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीवान में बनेगा डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर, DM ने किया चयनित स्थल का निरीक्षण - Siwan covid Dedicated Hospital News

स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनाए जा रहे डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का डीएम ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सेंटर को अगले सप्ताह शुरू कर दिया जाएगा. यहां पर कोरोना मरीजों के इलाज के लिए 100 बेड लगाए जाएंगे.

DM inspects the site of Covidi Dedicated Health Center in Siwan
DM inspects the site of Covidi Dedicated Health Center in Siwan

By

Published : Apr 25, 2021, 8:40 PM IST

सिवान: कोरोना महामारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग काफी सजग है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में कोविड डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर बनाया जा रहा है. इसको लेकर जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने चयनित स्थल का मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- पीएम केयर्स फंड से देशभर में लगेंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट

डीएम ने कहा कि अनुमंडल मुख्यालय में बनाए जा रहे डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर को अगले सप्ताह में शुरू कर दिया जाएगा. इससे कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में काफी सहायता मिलेगी. अस्पताल में 100 बेड होंगे, जिसमें से 70 बेड कोविड संक्रमित मरीजों के लिए और 30 बेड ऐसे मरीजों के लिए जिन्हें कोविड का लक्षण तो है लेकिन उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव है. वहीं, सभी बेड ऑक्सीजन सिलेंडर और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होंगे.

अस्पताल में इलाज की पूर्ण व्यवस्था
इसके अलावा डीएम ने कहा कि इस अस्पताल का संचालन 24x7 किया जाएगा. यहां पर कोई भी व्यक्ति जिन्हें कोविड संक्रमण की संभावना हो वे बेहिचक अस्पताल में आकर अपना जांच करवा सकते हैं. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद व्यक्ति को सुविधानुसार होम आइसोलेशन या अस्पताल में इलाज की सम्पूर्ण व्यवस्था रहेगी.

कोविड हेल्थ सेंटर का हो रहा है संचालन
बता दें कि अनुमंडलीय अस्पताल, महराजगंज में 100 बेड का डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर संचालित किया जा रहा है. यहां पर वर्तमान में लगभग 30 मरीजों का इलाज जारी है. हालांकि यहां से गंभीर मरीजों को पटना रेफर कर दिया जाता है. लेकिन अधिकांश लोगों का इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details