सिवान:कोरोना को लेकर सिवान जिला प्रशासन पूरी तरह से सर्तक हैं. जिला में कई विद्यालयों और होटलों को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. इसकी निगरानी खुद जिलाधिकारी अमित कुमार कर रहे है.
जिलाधिकारी ने शहर के कंधवारा स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हों ने वहां उपस्थित अधिकारियों और चिकित्सकों से पूरी जानकारी ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. जांच के दौरान डीएम ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती लोगों से बात की. वहां की कमियों और सुविधा के बारे में पूछताछ की. साथ ही उन्हे कोरोना को लेकर जागरूक भी किया.
क्वॉरेंटाइन सेंटर का जांच करने पहुंचे जिलाधिकारी इन जगहों पर बनाए गए हैं क्वॉरेंटाइन सेंटर
शहर के कंधवारा स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल, इकरा पब्लिक स्कूल, इमानुअल हाई स्कूल, जेड ए इस्लामियां कॉलेज, विमलय इंटरनेशनल स्कूल को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. इसके साथ शहर के 2 बड़े होटलों में भी क्वॉरेंटाइन सेन्टर बनाया गया है. इसका निरिक्षिक और देख रेख खुद जिलाधिकारी कर रहे हैं.
क्वॉरेंटाइन सेंटर का जांच करने पहुंचे डीएम ने दिए कई दिशा निर्देश जिले में पाए गए 6 कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि 3 मार्च तक सिवान जिला प्रशासन ने 207 लोगों का सैंपल पटना जांच के लिए भेजा है. जिसमें 6 पॉजिटिव रिपोर्ट और 17 नेगेटिव रिपोर्ट आई है. वहीं, 33 लोगों को बिना सैंपल लिए ही पटना भेज दिया गया है. जबकि 1127 लोगों को क्वॉरेंटाइन पर रखा गया है.