सीवान:कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर जिला प्रशासन सजग है. इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारी लगातार बैठक कर रहे हैं. इसी कड़ी में डीएम अमित कुमार पांडेय ने कोविड कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ डीआरसीसी में समीक्षा बैठककी और कई दिशा-निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें-सीवान में कराह रही स्वास्थ्य व्यवस्था, तड़प रहे संक्रमित, बिलख रहे परिजन
जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान कोविड अस्पतालों, सरकारी और गैर-सरकारी अस्पतालोंमें बगैर किसी बाधा के ऑक्सीजन की आपूर्ति करने के निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी को दिया. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन आपूर्ति में किसी प्रकार की समस्या आने पर तुरंत इसकी सूचना उपलब्ध करवाएं.
जमाखोरी और कालाबाजारी पर रोक लगाने के निर्देश
इसके साथ ही डीएम ने खाद्यान्न की जमाखोरी और कालाबाजारी को रोकने के उद्देश्य से जिला आपूर्ति पदाधिकारी को थोक विक्रेताओं की दुकान और गोदाम की जांच प्रतिदिन कराने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने दुकानों में रेट चार्ट चिपका कर रखने के निर्देश दिए.