बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीवान में कल दूसरे चरण का मतदान, प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएम ने चेताया- बिना मास्क मतदान करने न आएं - सिवान जिला प्रशासन

सीवान जिले में विधानसभा के दूसरे चरण के मतदान 3 नवंबर को होंगे. इस लोकर जिला प्रशासन कि ओर से सभी तैयारियां कर ली गई है.

Siwan
चुनाव की तैयारियों को लेकर DM ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Nov 2, 2020, 12:02 PM IST

सीवान: विधानसभा के दूसरे चरण के लिए मंगलवार को मतदान होना है. सिवान जिले में चुनाव की तैयारियों की जानकारी देने के लिए निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान डीएम ने बताया कि सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक वोट देने के लिए निर्धारित किया गया है और इसको लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली हैं

बिना मास्क के मतदान करने ना निकलें- डीएम
जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे ने बताया कि मतदान के दौरान जिला नियंत्रण कक्ष पूरी तरह से सजग और कार्यरत रहेगा. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रुप से चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है. डीएम ने बताया कि कोविड-19 से डरने की जरूरत नहीं है सभी मतदान केंद्रों को सैनिटाइज कर दिया गया है. डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मतदान के दिन कोई भी बिना मास्क के मतदान करने ना निकले.

दिव्यांग मतदाताओं के लिए की गई खास व्यवस्था
डीएम ने बताया कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर मतदान के दौरान शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए सफेद गोला बनाया गया है. वहीं, जिले के सभी 3,571 मतदान केंद्रों में से 320 ऐसे मतदान केंद्र को चिन्हित किया गया है, जहां दिव्यांग मतदाताओं की संख्या ज्यादा है. इन मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है, साथ ही दिव्यांग मतदाताओं के सहयोग के लिए बूथों पर स्काउट और गाइड की प्रतिनियुक्ति भी की गई है.

लोकतंत्र के पर्व में बढ़ चढ़कर लें हिस्सा- डीएम
डीएम अमित कुमार पांडे ने बताया कि जिले में 1,087 संवेदनशील मतदान केंद्र है. जबकि, 995 सामान्य केंद्र है. उन्होंने बताया किसी भी हाल में किसी तरह के वायलेंस को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने सिवान की जनता से अपील करते हुए कहा कि इस लोकतंत्र के पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details