बिहार

bihar

ETV Bharat / state

होली को लेकर DM और SP ने की अधिकारियों के साथ बैठक, विधि व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश - Meeting with officials regarding Holi

सिवान समाहरणालय के सभाकक्ष में होली पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था के संबंध में हुई संयुक्त समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि होली में डीजे बजाने वालों को हवालात की हवा खानी पड़ेगी. बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और थानाध्यक्ष शामिल हुए.

सिवान
सिवान

By

Published : Mar 15, 2021, 10:56 PM IST

सिवान: डीएम ने कहा कि इस बार होली और शब-ए-बारात का त्योहार पंचायत चुनाव के सरगर्मियों के मध्य मनाये जाने की संभावना है. पर्व के अवसर पर किसी भी संभावित असामान्य परिस्थितियों से निपटने के लिए विशेष सतर्कता बरतनी है. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और थानाध्यक्ष को 20 मार्च के पहले अपने-अपने क्षेत्रों में दोनों संप्रदाय के गणमान्य और प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ शांति समिति की बैठक का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें-JDU के साथ जुड़ेंगे 80 फीसदी अल्पसंख्यक: मोहम्मद जामा खान

होली पर डीजे बजाने पर रोक
डीएम ने कहा कि जरूरत पड़ी तो निरोधात्मक कार्रवाई भी की जायेगी. सरकार की स्पष्ट मंशा है कि हर स्थिति में शांति व्यवस्था बनाये रखना है. होली के त्योहार पर डीजे के प्रयोग पर रोक रहेगी. इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी सिवान सदर और महराजगंज को अपने क्षेत्र के अंतर्गत डीजे संचालकों को सूचीबद्ध करते हुए अनुमंडलीय शांति समिति में इसकी स्पष्ट जानकारी देने का निर्देश दिया. आदेश के अवहेलना पर विधि-सम्मत कार्रवाई की बात कही गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details