सिवान:जिले मेंडीएम ने शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या-239, 240 राजकीय मध्य विद्यालय, कचहरी, मोती स्कूल तथा मतदान केंद्र संख्या- 223,224 जिला निबंधन कार्यालय का निरीक्षण किया. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केंद्र संख्या-66,67,67(क) उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नत्थूछाप, मतदान केंद्र संख्या-99,99(क) राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पडरिया, सिवान एवं मतदान केंद्र संख्या-40 राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय, महम्मदपुर, बड़हरिया में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं पेयजल, शौचालय, रैम्प, विद्युत कनेक्शन, आदि का जायजा लिया.
बीएलओ से की पूछताछ
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के क्रम में उपस्थित बीएलओ से मतदान केंद्र के मतदाताओं के बारे में विस्तृत पूछताछ की. इसके साथ ही उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रवासी व्यक्तियों का भौतिक सत्यापन कर उनका नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जोड़वाना सुनिश्चित करें. इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया.