सिवान:इस बार के लोकसभा चुनाव में बिहार में सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने वाली आरजेडी की हालत सबसे खराब रही. इस चुनाव में आरजेडी का कोई भी उम्मीदवार चुनाव जीतने में कामयाब नहीं हो पाया. इससे बौखलाए आरजेडी समर्थकों ने कई जगहों पर हंगामा करना शुरू कर दिया.
हार के बाद हिना शहाब के कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप, युवक का फोड़ा सिर - हिना शहाब
लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद RJD कार्यकर्ताओं ने जेडीयू कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की. इस घटना में एक युवक घायल हो गया.
कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट
दरअसल, काउंटिंग के बाद जैसे ही आरजेडी प्रत्याशी हिना शहाब की हार हुई उनके समर्थकों ने जिले में कई जगहों पर उपद्रव मचाना शुरू कर दिया. इस दौरान समर्थकों ने कविता सिंह के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ प्रशासन पर भी पत्थरबाजी और मारपीट की.
युवक के सिर पर लगी चोट
जेडीयू समर्थकों के अनुसार जब सभी कार्यकर्ता जीत का जश्न मना कर सिसवन वापस जा रहे थे. तभी पुलिस चौकी नंबर दो के पास पहले से ही घात लगाए बैठे 40-50 की संख्या में लोगों ने उन लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस झड़प में एक युवक के सिर में चोट लगी, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.