सिवान में जर्जर गस्ती जीप सिवान: बिहार के कई थानों में आज भी पुलिस गश्ती वाले वाहन जर्जर हालत में हैं. ऐसी गाड़ियां कब धोखा दे जाएं इसका कोई ठिकाना नहीं. सिवान में कुछ ऐसा ही नजारा दिखाजब एक गश्ती गाड़ी सड़क पर खराब हो गई तो उसे धक्का देने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. बताया जाता है कि लकड़ी नवीगंज ओपी थाना की एक गश्ती गाड़ी खराब हो गई थी. इसका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस वाले धक्का लगाते दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Siwan News : शराब माफियाओं ने किया पुलिस पर हमला, छापेमारी करने गई टीम पर पथराव
सिवान में जर्जर गस्ती जीप:दरअसल, बिहार के सिवान में लोगों की सुरक्षा के लिए गश्त पर निकली पुलिस की गाड़ी रास्ते में खराब हो गई. इसके बाद बीच सड़क पर पुलिसवाले गाड़ी से उतरकर गाड़ी को धक्का देन लगे. पुलिसवालों ने गाड़ी से उतरकर 10 से 30 मिनट तक धक्का लगाया, लेकिन गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई. पुलिस की धक्का मार गाड़ी देखकर बिहार पुलिस को आधुनिक बनाने के बिहार सरकार के दावे का पता साफ तौर पर लगाया जा सकता है.
अक्सर नहीं होती जीप स्टार्ट:लकड़ी नवीगंज ओपी थाना में तैनात बिहार पुलिस के जवान वीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि गाड़ी स्टार्ट नहीं हो रही थी तो उनलोगों ने उसे धक्का देना शुरू किया था. उन्होंने कहा कि ऐसे ही कई बार धक्का मारकर गाड़ी से गश्ती करना पड़ता है. पुलिसकर्मी ने कहा कि दौड़कर पकड़ेंगे, पकड़ा गया तो ठीक नहीं तो छोड़ देंगे. यह हाल देखकर आप अंदाज लगा सकते हैं कि बिहार में पुलिस कर्मियों को उपलब्ध जीप अपराधियों को क्या पकड़ पाएगी. जहां इस तरह की जर्जर जीप है, तो दूसरी तरफ जिले में बढ़ते अपराध का ग्राफ लोगों को चिंता बढ़ाता रहता है.
स्टार्ट करने से पहले धक्का मारना पड़ता है: पुलिस जीप धक्का मारकर स्टार्ट कर ने पर डयूटी पर मौजूद वीरेन्द्र प्रसाद सिपाही ने कहा कि गाड़ी स्टार्ट नहीं होती है. धक्का मारकर स्टार्ट करना पड़ता, जब अपराधी को पकड़ने के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दौड़ कर पकड़ेंगे, अगर पकड़ाया तो ठीक नहीं तो छोड़ देंगे. उन्होंने कहा मेरे थानाध्यक्ष ने एसपी सर से गाड़ी की मांग की है लेकिन अभी तक कुछ नहीं मिला है.