सिवान: सारण स्थित जय प्रकाश विवि हमेशा से विवादों में रहा है. समय पर सत्र पूरा न होना विश्वविद्यालय की अपनी एक अलग पहचान बन चुकी है. इस समस्या को दूर करने के लिये सिवान, छपरा, गोपालगंज में विश्वविद्यालय की एक्सटेंशन शाखा खोलने पर विचार किया जा रहा है.
इस बारे में बातचीत करते हुये यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ हरिकेश सिंह ने कहा कि कुछ लोग नहीं चाहते हैं कि विश्वविद्यालय में सब कुछ नियमित हो क्योंकि ऐसा होने से दलालों को इसका फायदा मिलना बंद हो जायेगा. लेकिन छात्रों के हितों से कोई समझौता नहीं होने दिया जायेगा.
जानकारी देते कुलपति हरिकेश सिंह जानकारी देते कुलपति हरिकेश सिंह
जल्द शुरू होगी ऑनलाइन व्यवस्था
वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि छपरा के अन्य हिस्सों के साथ-साथ गोपालगंज व सिवान से भी छात्र-छात्राओं को काफी दूर यहां आना पड़ता है. इस समस्या के समाधान के लिए जल्द ही ऑनलाइन व्यवस्था प्रारंभ हो रही है. समस्याओं का ऑनलाइन आवेदन व समाधान होगा. उन्होंने जानकारी दी कि सिवान, छपरा व गोपालगंज में विश्वविद्यालय की एक्सटेंशन शाखा खोलने पर विचार किया जा रहा है. उम्मीद है कि मेरे कार्यकाल के दौरान ही इसकी शुरुआत हो जाएगी.