बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP से बगावत कर डॉ. देव रंजन सिंह ने LJP से किया नामांकन, किया जीत का दावा - bihar election update

डॉ. देव रंजन सिंह ने जदयू विधायक के निधन के बाद बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. लेकिन इस बार महाराजगंज विधानसभा सीट जदयू के पाले मे चली गई. इस वजह से उनका टिकट कट गया. इससे खफा होकर उन्होंने एलजेपी के टिकट पर अपना नामांकन दाखिल किया है.

डॉ. देव रंजन सिंह
डॉ. देव रंजन सिंह

By

Published : Oct 17, 2020, 12:21 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 10:42 AM IST

सीवान: दूसरे चरण के लिए होने वाले चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन महाराजगंज, गोरियाकोठी और सीवान विधानसभा सीट से कई दिग्गज नेता ने अपना नामांकन दाखिल किया. महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी से बगावत कर एलजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे डॉ. देव रंजन समेत कई वरीय नेताओं ने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया.

देखें रिपोर्ट

बीजेपी पर साधा निशाना
बता दें कि डॉ. देव रंजन सिंह ने जदयू विधायक के निधन के बाद बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. लेकिन इस बार महाराजगंज विधानसभा सीट जदयू के पाले मे चली गई. इस वजह से उनका टिकट कट गया. इसको लेकर देव रंजन सिंह ने बीजेपी के वरीय नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी के कुछ गलत नेताओं के कारण यह सीट जदयू के खाते में चली गई.

उन्होंने बताया कि वे जनता की मांग पर महाराजगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि उपचुनाव से जीत कर आने के कारण उनके पास कम समय था, इसके बावजूद उन्होंने इलाके के विकास के लिए दो करोड़ के फंड को शिक्षा के क्षेत्र में खर्च किया है. लोजपा का दामन थाम चुके देव रंजन सिंह का दावा है कि अगर इस बार क्षेत्र की जनता उनको मौका देती है, तो वे क्षेत्र में विकास धरातल पर दिखाएंगे.

तीन चरण में होने हैं चुनाव
बता दें कि बिहार विधानसभा के 243 सीट के लिए तीन चरणों में मतदान होने हैं. मतदान 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को होगा. जबकि, मतों की गणना 10 नवंबर को होगी. पहले चरण के चुनाव में 16 जिले के 71 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि 3 नवंबर को दूसरे चरण के लिए 17 जिले के 94 सीट और 7 नवंबर को तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान होगा.

Last Updated : Nov 13, 2020, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details