सिवान:बिहार में डेंगू ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है. राज्य के कई जिलों में डेंगू का खौफ मंडरा रहा है. ताजा मामला सिवान जिले (dengue in siwan) का है, जहां महाराजगंज में डेंगू के 2 दर्जन से ज्यादा मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग इससे बेखबर है.
ये भी पढ़ें-Dengue Symptoms : डेंगू जैसे लक्षण लेकिन रिपोर्ट नेगेटिव, डरने का नहीं, लड़ने का...
स्वास्थ्य विभाग बेखबर:जिले में लगातार डेंगू के मरीज की संख्या में वृद्धि हो रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग इससे बेखबर है. महाराजगंज के समाजसेवी इंजीनियर प्रमोद रंजन ने जब इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी. तब विभाग की ओर से सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार पांडे ने शनिवार को महाराजगंज नगर पंचायत क्षेत्र के प्रभावित मोहल्लों में मेडिकल कैंप लगाकर जांच करने का निर्देश दिया.
2 दर्जन से अधिक डेंगू के मरीज:महाराजगंज शहरी क्षेत्र के काजी बाजार, पुरानी बाजार एवं प्रखंड के सिकंदरपुर, शाहपुर एवं बलिया गांव में 2 दर्जन से अधिक लोग डेंगू का शिकार हो गए है. संक्रमित व्यक्तियों में महाराजगंज सहाय की पूजा कुमारी (30 वर्षीय), अभिषेक कुमार (25 वर्ष), वीरेंद्र प्रसाद (55 वर्ष), विनीत कुमार (35 वर्ष), मीना देवी (35 वर्ष), सतीश कुमार एवं उनकी पत्नी, मुकेश कुमार तथा परमेश्वर प्रसाद की पत्नी शामिल है. महाराजगंज के एक निजी जांच घर के संचालक ने बताया कि अभी तक उनके पास लगभग 10 मरीजों का एनएस 1 पॉजिटिव तथा लगभग आधा दर्जन से अधिक मरीजों का आईजीजी एवं आईजीएम पॉजिटिव रिपोर्ट आया है. जिसके बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे डेंगू महामारी का रूप ले रही है.