बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Siwan Crime News: सिवान के अंतरराज्यीय हथियार तस्कर से NIA कर सकती है पूछताछ, जम्मू कश्मीर से कनेक्शन - ETV Bharat News

दिल्ली पुलिस ने सिवान के एक बड़े हथियार सप्लायर को गिरफ्तार (Delhi Police arrested arms suppliers from Siwan) किया है. उसके साथ उसके दो अन्य साथी को भी हिरासत में लिया गया है. यह गिरफ्तारी दिल्ली से की गई है. दिल्ली पुलिस सहित एनआईए और अन्य राज्यों की पुलिस को काफी दिनों से हथियार तस्करी के सरगना बबलू शर्मा की तलाश थी. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 1, 2023, 4:18 PM IST

Updated : Apr 1, 2023, 5:05 PM IST

सिवान:बिहार के सिवान के अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को बीते दिनों दिल्ली से गिरफ्तार (Delhi Police arrested three arms suppliers) किया गया है. अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का मुख्य सरगना बबलू शर्मा सिवान का रहने वाला है और उसका कारोबार कई राज्यों में फैला हुआ है. कहा तो यह भी जा रहा है कि बबलू को एनआईए समेत कई राज्यों की टीम ढूंढ रही थी. उसका कनेक्शन जम्मू कश्मीर से भी है. कश्मीर में भी वह हथियार सप्लाई करता था. ऐसे में NIA की टीम भी उससे पूछताछ के लिए अपनी कस्टडी में ले सकती है. तीनों गिरफ्तार आरोपी सिवान नगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग मोहल्लों से हैं.

ये भी पढ़ेंःसिवान में हथियार सप्लायर गिरफ्तार, पिस्टल के साथ कई गोलियां और कैश बरामद

दिल्ली, जम्मू कश्मीर सहित कई राज्यों में फैला है कारोबारः प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली के द्वारका थाना में तैनात एएसआई विजय गौर ने बताया कि आर्म्स एक्ट मामले में सिवान के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें शास्त्री नगर निवासी बबलू शर्मा, दरबार गुलबार मंदिर निवासी अनवर अंसारी व इमरान शामिल हैं. तीनों आर्म्स एक्ट मामले मे फरार चल रहे थे. द्वारका के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने तीनों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी ने बताया कि बबलू शर्मा सिवान में बंदूक और गोलियों की फैक्ट्री चलाता है. इसकी दिल्ली पुलिस समेत अन्य एजेंसियों को काफी दिनों से तलाश थी. डीसीपी ने बताया कि इनके पास 8 पिस्टल और दर्जनों जिंदा गोलियां बरामद हुई है.

"बबलू शर्मा सिवान में बंदूक और गोलियों की फैक्ट्री चलाता है. इसकी दिल्ली पुलिस समेत अन्य एजेंसियों को काफी दिनों से तलाश थी. इनके पास 8 पिस्टल और दर्जनों जिंदा गोलियां बरामद हुई है" - एम हर्षवर्धन, डीसीपी, द्वारका

एनआईए और जम्मू कश्मीर पुलिस भी इनसे कर चुकी है पूछताछः दिल्ली पुलिस ने यह भी बताया है कि बबलू शर्मा का दिल्ली, बिहार, जम्मू कश्मीर समेत देश के कई राज्यों में हथियार सप्लाई का कारोबार फैला हुआ है. इस पूरे मामले पर सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मुझे इस सम्बंध में अभी कुछ जानकारी नहीं मिली है. वहीं यह भी बताया जा रहा है कि एनआईए इससे पहले भी पूछताछ कर चुकी है. बबलू शर्मा को हथियार सप्लाई मामले में करीब 6 माह पूर्व जम्मू कश्मीर पुलिस भी पूछताछ के लिए ले गयी थी. वहीं एनआईए ने उससे पूछताछ की थी. अब एक बार फिर वह हथियार और गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया है.

Last Updated : Apr 1, 2023, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details