सिवानः बिहार के सिवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र में छोटी गंडकी में नहाने गये एक युवक की डूबने से मौत हो गयी. युवक की पहचान गुठनी नगर पंचायत के पुराना थाना मुहल्ला निवासी कन्हैया पासवान के रूप में की गयी. बताया जाता है कि भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए कन्हैया शाम को गुठनी छठघाट के समीप छोटी गंडकी नदी में नहाने गया था. इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया. लोगों ने उसे बचाने की कोशिश भी की, लेकिन नहीं बचाया जा सका.
इसे भी पढ़ेंः Heatwave in Bihar: भीषण गर्मी के चलते में NMCH में आज 4 की मौत, तीन दिन में जा चुकी है 24 जान
गहरे पानी में फिसल गयाः लोगों ने बताया कि कन्हैया नहाने के क्रम में गहरे पानी में फिसल गया. नदी किनारे खड़े अन्य लोगों ने शोर मचाते हुये उसे बचाने के लिये पानी में कूदे. आनन फानन में उसको पानी से निकाल कर अस्पताल लाया गया. अस्पताल पहुंचने से पहले कन्हैया ने दम तोड़ दिया. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही गुठनी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया.
गर्मी से हाल बेहालःबता दें कि बिहार में हीटवेव का कहर जारी है. रविवार को सुबह दस बजे तक चार लोगों की मौत लू लगने से हो गई थी. पूरे बिहार में पिछले तीन दिनों में अबतक 40 लोगों की हीटवेव के कारण जान जा चुकी है. इससे सिर्फ एनएमसीएच में ही 24 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में शेखपुरा सबसे ज्यादा गर्म रहा. यहां का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राजधानी पटना में भी 44 डिग्री तक टेंप्रेचर पहुंच गया था.