सिवान:पूरे देश में कोरोना जैसी महामारी से हाहाकार मचा हुआ है, इसलिए लॉकडाउन है, ऐसे में पीएम मोदी ने राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में राशन देने का ऐलान तो किया, लेकिन गरीबों का पेट भरने के बजाय पीडीएस डीलरों की चांदी हो गई. इस विकट परिस्थिती में भी डीलरों की कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही है.
जिले में ग्रामीणों ने पीडीएस डीलरों पर कालाबाजारी का आरोप लगाया है. ताजा मामला पंचरुखी प्रखंड के महुआरी पंचायत स्थित महुआरी उत्तर टोला का है. जहां डीलर राज किशोर सिंह पर ग्रामीणों ने कालाबाजारी का आरोप लगाकर हंगामा किया. लोगों का आरोप था कि डीलर 5 किलो अनाज का पैसा लेता है, लेकिन बदले में 4 किलो अनाज ही मिलता है.