सिवान:बिहार के सिवान जिले में बीते दिनों दो प्रखंडों में पंचायत चुनाव संपन्न हुआ है. चुनाव के दौरान कई हिंसा की घटनाएं सामने आई है. इसी क्रम में शनिवार की सुबह एक युवक का शव बरामद (youth body found) किया गया है. घटना हसनपुरा एमएच नगर थाना (Hasanpura MH Nagar Police Station) क्षेत्र के कारमासी मध्य विद्यालय के समीप की है.
यह भी पढ़ें -LIVE VIDEO: बोगस वोटिंग पर प्रत्याशी समर्थकों का हंगामा.. पुलिस ने चटकाई लाठी
मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के लहेजी स्थित नरकुल भगत के टोला निवासी हरीशंकर यादव के पुत्र रंजीत यादव के रूप में हुई है. शव मिलने के संबंध में बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने खाड़ी में एक युवक का शव देखा था. शव मिलने की सूचना इलाके में आग की तहर फैल गई. जिसके बाद शव को देखने के लिए स्थानीय लोग भीड़ जुटने लगी.
इस दौरान कुछ लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुहंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई. वहीं, घटना की सूचना पर पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव भी मौके पर पहुंचें.
पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव ने बताया कि कल पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद मृतक जीरादेई थाना क्षेत्र के ठेपहा बाजार स्थित अपने ससुराल गया था. ससुराल से रात में ही वापस अपने घर के लिए निकला लेकिन घर नहीं पहुंच पाया. आज सुबह उसका शव बरामद किया गया.