बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: मैरवा स्टेशन के पास चार टुकड़ों में मिला युवक का शव, परिजनों में कोहराम - मैरवा रेलवे स्टेशन युवक शव

सिवान में मैरवा स्टेशन के पास चार टुकड़ों में एक युवक का शव मिला है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा बनाया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

siwan dead body found
siwan dead body found

By

Published : Feb 9, 2021, 8:24 PM IST

सिवान: मंगलवार को मैरवा थाना क्षेत्र के मैरवा रेलवे स्टेशन के पास संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति का शव मिला है. जिसके दोनों हाथ, पैर और गर्दन अलग-अलग कटे हुए हैं. शव इस क्षत-विक्षत की अवस्था में मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी मच गई.

कई टुकड़ों में मिला शव
मिली जानकारी के अनुसार मैरवा स्टेशन के पास से गुजर रहे लोगों की नजर एक खून से लथपथ बोरी पर पड़ी. इसकी सूचना मिलते ही आसपास के लोगों का जमवाड़ा लग गया. बोरी खोलने पर अंदर से कई टुकड़ों में एक युवक का शव मिला. शव का हाथ, पैर और सिर का हिस्सा अलग-अलग बोरी में था. इस तरह शव को देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

परिजनों में कोहराम
सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा बनाया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक व्यक्ति की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के मोती छापर गांव निवासी छोटेलाल पटेल के पुत्र राजेश पटेल (35) के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें:औरंगाबाद: जमीन विवाद में बुजुर्ग की हत्या

सूचना के पश्चात परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हालांकि इस तरह चार हिस्सों में शव का मिलना क्षेत्र में लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details