सिवान: मंगलवार को मैरवा थाना क्षेत्र के मैरवा रेलवे स्टेशन के पास संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति का शव मिला है. जिसके दोनों हाथ, पैर और गर्दन अलग-अलग कटे हुए हैं. शव इस क्षत-विक्षत की अवस्था में मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी मच गई.
कई टुकड़ों में मिला शव
मिली जानकारी के अनुसार मैरवा स्टेशन के पास से गुजर रहे लोगों की नजर एक खून से लथपथ बोरी पर पड़ी. इसकी सूचना मिलते ही आसपास के लोगों का जमवाड़ा लग गया. बोरी खोलने पर अंदर से कई टुकड़ों में एक युवक का शव मिला. शव का हाथ, पैर और सिर का हिस्सा अलग-अलग बोरी में था. इस तरह शव को देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.