सिवान: बिहार के सिवान में गंडक नदी से युवक-युवती का शव बरामद (Dead Body Recovered From Gandak River In Siwan) हुआ है. गुठनी थाना क्षेत्र के गोरिया डीह छोटकी घाट पर नदी में तैरता शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद शव को नदी से बाहर निकला गया. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें-बक्सर में अपहृत कांग्रेस नेता के पुत्र का नदी से शव बरामद
नदी से युवक-युवती का शव बरामद: घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि ग्रामीण किसी काम से नदी के पास गए थे. तभी अचानक नदी में दो शव एक साथ पानी की सतह पर नजर आया, जिसके बाद यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. असपास के गांव के लोग भी शव को देखने के लिए उमड़ पड़े. गोरिया डीह छोटकी घाट पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई. स्थानीय लोग दोनों के शवों की शिनाख्त नहीं कर सके. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.
शवों की पहचान में जुटी पुलिस: युवक और युवती की लाश देखे जाने के बाद लोगों ने बताया कि काफी देर से दोनों का शव पानी की सतह पर दिख रहा था. पुलिस को इसकी सूचना दी गई. लोगों ने पहचान करने की कोशिश की लेकिन पहचान नहीं हो सकी. पुलिस अपने स्तर पर युवक-युवती की शिनाख्त में जुट गई है. पुलिस के सामने चुनौती है कि दोनों ने आत्महत्या की है या फिर ये हत्या है? पुलिस को दोनों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. फिलहाल जब तक दोनों की शिनाख्त नहीं हो जाती ये पहेली सुलझने वाली नहीं हैं.
पुलिस मामले की जांच में जुटी: गण्डक नदी में युवक और युवती का शव मिलने के बाद कई गांव में इसकी चर्चा है. वहीं इसकी पहचान करने में अब प्रशासन भी जुट गई है. क्योंकि शव कहां से आया और किसका है. प्रेम प्रसंग में आत्महत्या या किसी के द्वारा हत्या कर शवों को नदी में फेंक दिये जाने की भी आशंका जाताई जा रही है. फिलहाल कुछ स्पष्ट नहीं हो रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें-Gopalganj News:12 दिन से लापता व्यक्ति का शव गंडक नदी से बरामद
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP