सिवानः जिले में आपराधिक घटनाएंबढ़ गई हैं. ताजा मामला महाराजगंज थाना क्षेत्र का है. यहां पोखर गांव के पोखरा विशुनपुरा रोड के किनारे झोपड़ी में एक युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान बसंतपर थाना के बसाव मठीया निवासी 32 साल के मुकेश राम के रूप में हुई है.
झोपड़ी में मिला शव
बताया जा रहा है कि ग्रामीण गौतम मांझी ने अपने घर के सामने स्थित झोपड़ी में युवक का शव देखा. इसके बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. युवक के पास से बैंक का एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, खुदरा पैसा, मोबाइल और पर्स बरामद हुआ है.