सिवान: बिहार के सिवान जिले में एक युवक का शव बरामद (Dead body of a youth found) होने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर पंचायत के बिन्द टोला का बताया जा रहा है. मृतक की पहचान रसूलपुर गांव के बिन्द टोला निवासी गणेश बिन्द के 32 वर्षीय पुत्र व्यास बिन्द के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-सिवान में सिरकटी लाश मिलने से सनसनी, शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस
ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना:बताया जा रहा है कि आज सुबह ग्रामीण जब शौच करने के लिए जा रहे थे. तब उन्होंने सड़क पुल के नीचे झाड़ीनुमा गड्ढे में व्यास बिन्द का शव पड़ा हुआ देखा. जिसके बाद ग्रामीणों ने शोर मचाकर लोगों को बुलाया, देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने संदिग्ध शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका:युवक का शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है. परिजनों का कहना है कि युवक की हत्या करने के बाद शव को पुल के नीचे झाड़ीनुमा गड्ढे में फेंका गया है. परिजन के मुताबिक बुधवार की रात करीब 9 बजे युवक खाना खाने के बाद रात में टहलने के लिए बाहर निकला था. जिसके बाद वो पूरी रात नहीं लौटा. परिजनों ने उन्हें ढूंढने की भी कोशिश की लेकिन युवक की तलाश नहीं की जा सकी. वहीं स्थानीय लोगों ने आशंका व्यक्त की है कि युवक पुल पर बैठते समय झाड़ीनुमा गड्ढे में गिर गया होगा. जिससे उसकी मौत हो गई.
परिजनों ने की मुआवजे की मांग:घटना के बाद मृतक के परिजनों का कहना है कि व्यास बिन्द गांव में ही रहकर मजदूरी करता था. मृतक य़ुवक मजदूरी करके तीन बच्चों की परवरिश करता था. युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद परिजन एवं ग्रामीणों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.
ये भी पढ़ें-रात में खाना खाकर सो रहे सफाईकर्मी की सुबह मिली लाश, सिर पर जख्म के निशान