सिवान: बिहार के सिवान जिले से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कुछ युवक लेडी डांसरों के साथ ठुमके (dancer dancing with pistol in siwan) लगाते नजर आ रहे हैं. डासंर के साथ हथियार लहराते युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो (Siwan Marriage Viral Video) के बारे में दावा किया जा रहा है कि जिले के कुदरिया गांव के एक शादी समारोह का है.
ये भी पढ़ें :Video: शादी में बैंड बाजा बजाने पर पहले हुई जमकर मारपीट.. फिर दनादन फायरिंग
रातभर रिवॉल्वर रानी लगाती रही ठुमके :बताया जाता है कि सिवान जिले के सिन्हा ओपी क्षेत्र के कुदरिया गांव में 3 मई को शादी (Wedding Dance Video) थी. इस शादी में आर्केस्ट्रा कार्यक्रम हो रहा था. इस प्रोग्राम में रातभर लेडी डांसरों ने ठुमके लगाए. वायरल वीडियो में कुछ युवक अपने हाथ में पिस्टल लहराते दिख रहे हैं. इस दौरान बारात में नर्तकी युवकों से पिस्टल अपने हाथ में ले लेती है और फिर पिस्टल लेकर डांस करने लगती हैं.