सिवान: बिहार के सिवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र में राशन डीलर की गुंडई का मामला सामने आया है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि राशन के लिए फिंगर लगाने गयी महिला को घण्टों बैठाकर डीलर ने लौटा दिया. वहीं पूछने पर घर में घुस कर आधा दर्जन लोगों के साथ मारपीट (Ration dealer beaten woman in Siwan) की. पूरा मामला मैरवा थाना क्षेत्र के बभनौली गांव का है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढें:रोहतास: बकाया राशन की मांग करने पहुंचे ग्राहकों से डीलर ने की मारपीट
घायलों में गर्भवती महिला भी शामिल :मारपीट करने का आरोप दबंग डीलर राजकुमार राम पर लगाया गया है. जिसने घंटो एक राशन कार्ड धारी को बैठाकर रखा. वहीं पूछताछ करने पर डीलर के परिजन कार्ड धारी के घर में घुसकर मारपीट की है. इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हैं. इसमें एक गर्भवती महिला शामिल है .स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां घायलों का इलाज चल रहा है.
डीलर के खिलाफ थाने पहुंचे पीड़ित ने की शिकायत:आपको बता दें की डीलर की गुंडागर्दी के बाद जख्मी हालत में पीड़ित परिवार के सदस्य घायल अखिलेश कुमार ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है. उसने राजकुमार राम, अशोक राम, शिबू कुमार, सीके अनिल, सोनू कुमार को आरोपित किया है. उसने बताया कि मेरी बहन राशन लेने के लिए फिंगर लगाने डीलर के घर गयी थी.जो घण्टो बाद भी बिना फिंगर लगाये लौटा दिया. जब इसकी पूछताछ करने गये तो डीलर राजकुमार राम के परिजन ने धारदार हथियार से हमला कर दिया.
घर में घुस कर गर्भवती महिला के साथ की मारपीट:घायल अखिलेश ने बताया की हमला में मेरे भाई का सर फट गया. यही नही उसके परिजन घर में घुस कर गर्भवती महिला को मारपीट कर घयाल कर दी, मंगलसूत्र छीन लिया और जान से मारने की धमकी दिया है. पीड़ितों ने पुलिस से मामले की जांच कर कानूनी करवाई करने की गुहार लगाया है. पुलिस इस पूरे मामले पर आवेदन के आधार पर जांच में जुट गयी है.
"मेरी बहन राशन लेने के लिए फिंगर लगाने डीलर के घर गयी थी.जो घण्टो बाद भी बिना फिंगर लगाये लौटा दिया.जब इसकी पूछताछ करने गये तो डीलर राजकुमार राम के परिजन ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे मेरे भाई का सिर फट गया.":- अखिलेश कुमार, घायल सदस्य
ये भी पढें:बाढ़ में बिना कार्ड के राशन लेने गए गरीब के साथ डीलर ने की मारपीट, SDM ने लिया संज्ञान