बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विश्व साइकिलिंग दिवस पर देशरत्न की धरती पर साइकिल यात्रा, लोगों को किया गया जागरूक - Cycling Club of Siwan

यात्रा में शामिल वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रामेश्वर सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने का अब एक ही रास्ता है. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन और खुद के इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत रखना.

साइकिल यात्रा
साइकिल यात्रा

By

Published : Jun 4, 2020, 9:43 AM IST

सिवानः विश्व साइकिलिंग दिवस के मौके पर बुधवार को एक गैर सरकारी संस्था द्वारा साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया. यात्रा का उद्देश्य सोशल डिस्टेंसिंग, फिटनेस, जाम मुक्त शहर और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना था. इसमें मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए करीब 20 लोगों ने हिस्सा लिया.

राजेंद्र उद्यान से शुरू हुई यात्रा
साइकिल यात्रा की शुरूआत शहर के गोपालगंज मोड़ स्थित राजेंद्र उद्यान से सुबह 6 बजे हुई. करीब एक घंटे की साइकिल यात्रा के बाद यात्री दल जीरादेई स्थित राजेंद्र स्मारक पहुंचे. जहां जेपी सेनानी महात्मा भाई, पत्रकार कृष्ण कुमार सिंह और पूर्व जिला पार्षद लालबाबू प्रसाद ने अपने सहयोगियों के साथ लोगों का स्वागत किया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा को नमन
लॉकडाउन की वजह से राजेंद्र स्मारक बंद था. ऐसे में यात्री दल ने बाहर से ही देशरत्न राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा को नमन किया. पूरी यात्रा के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार सिंह जीशु, देवेंद्र गुप्ता और पिंकू राय अपने सहयोगियों के साथ बने रहे. इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रामेश्वर सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने का अब एक ही रास्ता है, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन और खुद के इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत रखना.

साइकिल यात्रा में शामिल लोग

ये भी पढ़ेंःलॉकडाउन से बोधगया में छाया सन्नाटा, पर्यटन व्यवसाय को एक अरब से ज्यादा के नुकसान का अनुमान

'सिवान में मूलभूत संरचना का अभाव'
साइकिलिंग क्लब के संयोजक दीनबंधु सिंह ने बताया कि 'मेरा सिवान, मैं ही सवारूं अभियान' के तरह लोगों को साइकिलिंग के लिए प्रेरित किया जा रहा है, इससे ना सिर्फ फिटनेस रहेगी बल्कि पर्यावरण के लिए भी लाभदायक होगा. अधिवक्ता राजीव रंजन राजू ने कहा कि राजेंद्र प्रसाद की जन्मभूमि को सरकार ने भले ही पर्यटन स्थल घोषित कर दिया है. लेकिन यहां मूलभूत संरचना का अभाव है. इसे ठीक किया जाना चाहिए. ताकि पर्यटकों को यह आकर्षित करे.

साइकिल यात्रा के दौरान साइकिलिंग क्लब के लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details