सिवान: बिहार में सड़क हादसे (Road Accident in Bihar) लगातार बढ़ रहे हैं. ताजा मामला सिवान जिले का है. जहां एक ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई. ट्रक चालक घबराहट में भागने का प्रयास करने लगा. इस चक्कर में ट्रक की चपेट में साइकिल सवार आ गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना जीबीनगर तरवारा थाना (Tarwara police station) क्षेत्र के नथनपुरा का है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें:बेगूसराय में बैंककर्मी की सड़क हादसे में मौत, रात भर गड्ढे में पड़ा रहा शव
हादसे के बाद ट्रक चालक फरार: मृतक की पहचान भरतपुरा गांव निवासी रामजीत सिंह के रूप में हुई है. वो मजदूरी का काम करता था. इधर, हादसे के बाद ट्रक और कार चालक अपना वाहन घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस के अनुसार बालू से लोडेड तेज रफ्तार ट्रक का कार से आमने सामने की टक्कर हो गई. फिर भागने के प्रयास में साइकिल सवार को रौंद दिया.