सिवान:बिहार के सिवान में साइबर अपराधी काफी सक्रिय है, जो लगातर किसी ना किसी को झांसे में लेकर पासवर्ड पता कर या नेट बैंकिंग से फ्रॉड कर लोगों को ठगने का काम रहे हैं. इसी बीच सिवान पुलिस ने एक साइबर अपराधी को 2 लाख रुपये और एचडीएफसी बैंक के एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया (Cyber criminal arrested with two lakh rupees) है.
ये भी पढ़ें- नालंदा में 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार, ढाई लाख रुपए जब्त
साइबर अपराधी गिरफ्तार: पकड़े गए अपराधी अपने साथियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी कर नेट बैंकिंग के जरिए खाते से रुपए उड़ा लेता था. गिरफ्तार अपराधी की पहचान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के कुरैशी मोहल्ला लकड़ी दरगाह निवासी हसरत अली के रूप में हुई है. अपराधी की गिरफ्तारी महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के मालवीय चौक से पुलिस ने देर रात्रि करीब डेढ़ किया है.
''आरोपित ने खुद से अपना जुर्म को स्वीकार किये हैं. इस जुर्म में इसके कई साथी अभी मौजूद हैं. पकड़े गए आरोपी के निशानदेही पर मामला दर्ज कर लगातार छापेमारी की जा रही है. उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा'' - शैलेश कुमार सिन्हा, एसपी, सिवान
संदेह के आधार पर हुई गिरफ्तारी: पुलिस ने एचडीएफसी एटीएम मशीन से संदेह के आधार पर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार बदमाश बहुत ही चालाकी से पैसे निकालने का काम करता था. पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार करने के बाद थाने पर लाकर उससे सघन पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार साइबर अपराधी नेट बैंकिंग के जरिए लोगों से धोखाधड़ी कर उनके खाते से 2 लाख रुपये की निकासी कर चुका था. जिसके बाद पुलिस ने एचडीएफसी के एटीएम से उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
कैसे करते थे ठगी:सिवान साइबर अपराधी बड़े ही चालाकी से लोगों के खाते से नेट बैंकिंग के द्वारा रुपए उड़ाने का काम करते था, सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया की आरोपित ने खुद से अपना जुर्म को स्वीकार किये हैं. इस जुर्म में इसके कई साथी अभी मौजूद हैं. पकड़े गए आरोपी के निशानदेही पर मामला दर्ज कर लगातार छापेमारी की जा रही है. उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं साइबर अपराधियो में हड़कंप मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें- साइबर अपराधियों के खिलाफ नवादा पुलिस की छापेमारी, थालपोश गांव से एक साथ 30 अपराधी गिरफ्तार