सीवान: सीवान सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष के पास ही अब मरीजों के आपातकालीन इलाज के लिए रजिस्ट्रेशन और दवा मिलेगी. सिविल सर्जन डॉ. यदुवंश कुमार शर्मा ने आपातकालीन रजिस्ट्रेशन सह दवा वितरण कक्ष के भवन का शुभारंभ किया. मरीजों को रजिस्ट्रेशन, उपचार तथा दवा के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: पटना: जननायक कर्पूरी ठाकुर की 97वीं पर CM नीतीश ने अर्पित की पुष्पांजलि
मरीजों की सहूलियत के लिए उठाया गया कदम
रजिस्ट्रेशन सह दवा वितरण कक्ष शुभारंभ के बाद सिविल सर्जन डॉ. यदुवंश कुमार शर्मा ने बताया कि मरीजों और तीमारदारों को परेशानी हो रही थी. इसलिए इस तरह का कदम उठाया गया. पहले सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक इमरजेंसी मरीजों के इलाज के लिए भी रजिस्ट्रेशन कराने के लिए ओपीडी भवन के पुर्जा काउंटर पर जाना पड़ता था. दवा लेने के लिए भी ओपीडी भवन के पास जाना पड़ता था. इससे मरीजों के इलाज में कठिनाई आ रही थी. इसे लेकर अब आपातकालीन कक्ष के पास भी दवा काउंटर खोला गया.
यह भी पढ़ें: UPDATE: लालू यादव के सेहत में सुधार, रांची से आए डॉक्टर ने कहा 'CCU में है वेंटिलेटर पर नहीं'
तीन शिफ्ट में हो रहा काम:
बात दें शुभारंभ के बाद नए पुर्जा और दवा वितरण काउंटर को तीन शिप्ट में चलाया जा रहा है. पहला शिफ्ट सुबह 8 बजे से दोपहर दो बजे तक, दूसरी शिफ्ट 2 बजे से लेकर रात आठ बजे तक और तीसरी शिफ्ट रात 8 बजे से लेकर अगले दिन सुबह आठ बजे तक चल रहा है. प्रत्येक शिफ्ट में दो स्वास्थ्य कर्मी लगाए गए हैं. एक कर्मी रजिस्ट्रेशन तो दूसरा कर्मी दवा वितरण का काम कर रहा है. इधर, मरीजों के इलाज के लिए सदर अस्पताल में अन्य कई तरह के सुधार के प्रयास भी किए जा रहे है.